अपराध

पति की तीसरी शादी का प्रयास देख दूसरी पत्नी ने दर्ज कराया केस

 

-गोरखपुर जिले के पीपीगंज क्षेत्र का रहने वाला पति महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में है सेक्रेटरी

-पत्नी का आरोप पहली बीबी को तलाक दिए बिना की थी दूसरी शादी

-पीड़िता की तहरीर पर महिला थाना की पुलिस दर्ज किया केस, जांच शुरू

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में तैनात सेक्रेटरी के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में महिला थाना में केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति ने पहली शादी की बात छिपाकर उससे शादी की थी। पहली पत्नी को तलाक भी नही दिया था। अब वह सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली युवती से तीसरी शादी करने का प्रयास कर रहा है। नगर पालिका परिषद महराजगंज के लोहिया नगर वार्ड की रहने वाली महिला ने महिला थाना में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 4 मार्च 2020 को प्रमोद यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी पचगांवा थाना पीपीगंज जिला गोरखपुर के साथ हुई है। पति प्रमोद यादव लक्ष्मीपुर ब्लाक में सेक्रेटरी के पद तैनात है। पत्नी के आरोप के मुताबिक परिवार को गुमराह कर पति अपनी पहली शादी को छिपाकर विवाह किया। पहली पत्नी से तलाक भी नहीं लिया। शादी में मेरे परिवार से दहेज भी लिया। शादी के बाद पता चला कि गोरखपुर जिला के गुलरिहा थानाक्षेत्र के ठाकुरपुर नंबर एक टोला धुसिया में हुई है। पिछले दो वर्ष से पति सिद्धार्थनगर की रहने वाली तीसरी युवती से शादी करने जा रहा है। इस मामले महिला थानाध्यक्ष रंजना ओझा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति प्रमोद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई अन्य धारा में केस दर्ज किया गया है जांच-पड़ताल की रही।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश